अदाकारा लैला खान केस में अपहरण का मामला दर्ज

अदाकारा लैला खान केस में अपहरण का मामला दर्ज

अदाकारा लैला खान केस में अपहरण का मामला दर्जमुंबई: पाकिस्तानी मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान और उनके परिवार के गुमशुदा होने के लगभग डेढ़ साल बाद बुधवार को मुंबई पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया। इन दो लोगों में लैला का एक पारिवारिक मित्र भी शामिल है जो इस समय जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है।

पुलिस ने बताया कि लैला के पिता नादिर पटेल की शिकायत पर ओशिवारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था और मामले की जांच अब मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के हवाले कर दिया गया है।

परवेज तक और आसिफ शेख पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 365 ( गलत रूप से और छिपे हुए मकसद के साथ अपहरण कर व्यक्ति को कैद में रखना) और 34 (आम इरादे के साथ कई लोगों द्वारा मिलकर कोई अपराध करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

परवेज इस समय जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने कहा कि अपराध शाखा जल्द ही इन लोगों की हिरासत के लिए संबंधित अदालत में अपनी करेगी। पुलिस के अनुसार इन दोनों ने लैला समेत उनके परिवार के छह सदस्यों का फरवरी में लैला के ओशिवारा स्थित फ्लैट से कथित तौर पर अपहरण कर लिया। अपहृत लोगों में लैला, उनकी मां, उनकी बड़ी बहन, जुड़वा बच्चे और एक संबंधी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 23:46

comments powered by Disqus