Last Updated: Saturday, August 27, 2011, 07:53
नई दिल्ली. उत्तेजना में आकर लोग क्या- क्या कह जाते हैं इलका उदाहरण शुक्रवार को रामलीला मैदान में दिखा. अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के मंच पर शुक्रवार को सिने अभिनेता ओम पुरी ने सांसदों, नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.
शाम को ओम पुरी ने रामलीला मैदान के मंच से नेताओं को भला बुरा कहना शुरू कर दिया. ओम पुरी ने यह कहकर कई लोगों को चौंका दिया कि संसद में आधे सांसद गंवार और अनपढ़ हैं. हालात बिगड़ते देख टीम अन्ना के समर्थकों ने ओमपुरी को मंच से उतारा. बाद में उन्हें मंच से बाहर निकाला गया.
अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल को ये बातें नागवार गुजरी है. जगदंबिका पाल ने ओम पुरी के बयान को बेहद गंभीर मानते हुए कहा है कि वह लोकसभा में ओम पुरी के खिलाफ अवमानना का नोटिस देंगे. शुक्रवार देर शाम मीडिया से बातचीत करते हुए पाल ने कहा कि ओम पुरी ने संसद का अपमान किया है.
ओमपुरी भाषण देते समय कई बार मूल मुद्दे से बहक गए. जब एक अन्ना समर्थक ने उन्हें टोका तो खुद ओमपुरी ने भी मंच से यह स्वीकार किया कि वह बहक गए थे. बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी.
शाम करीब छह बजे मंच पर पहुंचे ओम पुरी ने अन्ना के आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जाहिर करते हुए शुरू में तो देश के नेताओं को भला बुरा कहा फिर उन्होंने केंद्र में एक मंत्री पर नाम लिए बिना निशाना साधा. एक टीवी पत्रकार को भी नाम लेकर भला बुरा कहा.
रुपहले पर्दे पर गंभीर अभिनय के लिए मशहूर ओम पुरी ने इसके बाद कहा, 'माफ कीजिएगा, मैं बहक गया था. मुझे किसी पर निजी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी.' यह कह कर उन्होंने अपना भाषण खत्म किया. उस वक्त उनका हाव भाव ऐसा था कि जैसे वो नशे में धुत हों. जैसे उन्होंने मंच से सीधा सवाल किया, 'यहां कोई पंजाबी है? यहां कितने पंजाबी हैं?'
ओम पुरी ने देश के सांसदों को 'नालायक' तक कह दिया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से गुहार की कि वो अन्ना की मुहिम का हिस्सा बन समर्थन जाहिर करें.
First Published: Saturday, August 27, 2011, 13:23