Last Updated: Saturday, October 8, 2011, 14:10
नयी दिल्लीः बॉलीवुड फिल्मों में नायक, खलनायक और कॉमेडी जैसे हर तरह के अभिनय करने वाले मशहूर अभिनेता अनुपम खेर को रंगमंच के क्षेत्र में उनके विशिष्ठ योगदान के लिए कालिदास सम्मान से नवाजा जाएगा.
मध्य प्रदेश सरकार प्राचीन भारत के विख्यात संस्कृत कवि कालिदास के नाम पर हर साल रंगमंच से जुड़े कलाकारों को इस पुरस्कार से सम्मानित करती है.
इसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्विटर पर ट्यूट करके दिया. उन्होंने लिखा कि मैं इस अहम जानकारी के बारे में बताना चाहता हूं. इस साल रंगमंच के क्षेत्र में कालिदास सम्मान के लिए मुझे चुना गया है.
गौरतलब है कि 56 वर्षीय अनुपम खेर ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(एनएसडी) से स्नातक की उपाधि लेने के बाद रंगमंच से ही अपने अभिनय की शुरुआत की थी और बाद में वह संस्थान के अध्यक्ष भी बने.
First Published: Saturday, October 8, 2011, 20:50