अनुराग ने शॉर्ट फिल्म को `अइया` में बदला

अनुराग ने शॉर्ट फिल्म को `अइया` में बदला

अनुराग ने शॉर्ट फिल्म को `अइया` में बदलामुम्बई: अनुराग कश्यप को फिल्म निर्देशक सचिन कुंडालकर की लघु फिल्म इतनी पंसद आई कि उन्होंने उसे फीचर फिल्म `अइया` में बदलने का फैसला कर लिया। 39 वर्षीय अनुराग ने गुरुवार को `अइया` की पहली झलक के प्रदर्शन के मौके पर कहा, "मैं सोनाली कुलकर्णी के साथ `स-स-सरला` नाम का नाटक कर रहा था और उन्होंने मुझे सचिन कुंडालकर की लघु फिल्म देखने को कहा और मैं सचिन से वहां पहली बार मिला। मुझे लघु फिल्म इतनी पंसद आई कि मैंने उनसे कहा कि इस पर पूरी फीचर फिल्म बननी चाहिए।"

अनुराग ने कुंडालकर के जोर देने पर रानी मुखर्जी को मुख्य भूमिका में लेने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, "पूरी कहानी का विकास सचिन ने किया है। मैंने सचिन से पूछा कि उन्हें फिल्म में कौन सी अभिनेत्री चाहिए, तो उन्होंने कहा कि रानी मुखर्जी जैसी। इस फिल्म को बनाने में लम्बा समय लगा। सचिन, रानी और शेष टीम ने फिल्म को ढाई वर्षो का समय दिया।"

`अइया` महाराष्ट्र की रहने वाली मीनाक्षी देशपांडे नाम की लड़की की कहानी है, जो बॉलीवुड की काल्पनिक दुनिया में रहती है और सूर्या नाम के मलयाली शख्स को लुभाने की कोशिश करती है। फिल्म में सूर्या का किरदार दक्षिणी फिल्मों के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 7, 2012, 17:49

comments powered by Disqus