Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 05:14
लंदन: अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने हैती में चल रहे राहत कार्यो में मदद के लिए पैसा जुटाने को अपनी कार की नीलामी का प्रस्ताव रखा है।
वेबसाइट 'डेली स्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक एंडरसन ने नीलीमी वेबसाइट 'ईबे डॉट कॉम' पर अपनी कार पेश की। इसके लिए नीलामी का शुरुआती मूल्य 30,000 डॉलर निर्धारित किया गया है। एंडरसन ने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों से कहा, "हैती के लिए मेरी रेंज रोवर कार की नीलामी हो रही है।
नीलामी वेबसाइट पर लिखा गया है कि एंडरसन हैती को नहीं भूली हैं और वह अपनी रोवर कार की नीलामी कर सहायतार्थ पैसा जुटाना चाहती हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 10:44