अपनी जिंदगी में गड़बड़ी के लिए मैं खुद दोषी : अंजलि--I don`t blame anyone for the mess: Anjali

अपनी जिंदगी में गड़बड़ी के लिए मैं खुद दोषी: अंजलि

अपनी जिंदगी में गड़बड़ी के लिए मैं खुद दोषी: अंजलिचेन्नई : हाल में घटित घटनाओं से दुखी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अंजलि कहती हैं कि वह अपनी जिदगी में गड़बड़ी के लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा सकती हैं, बल्कि वह उसके लिए स्वयं उत्तरदायी हैं। पांच दिन गायब रहने के बाद शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से उपस्थित हुईं अंजलि ने कहा, मैं अपनी जिंदगी में हालिया घटित घटनाओं के लिए दुखी हूं। मैंने इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है क्योंकि अपने कृत्यों के लिए मैं खुद उत्तरदायी हूं।

मैंने पिछले कुछ दिनों में अपने परिवार वालों समेत कइयों का दिल दुखाया है। मैं उन सबसे व्यक्तिगत तौर पर माफी मांगना चाहूंगी। मैं उन सब का आभार जताना चाहूंगी जो मेरे साथ मजबूती से खड़े रहे और अपना सहारा दिया। लंबित प्रोजेक्ट के लिए मैं सोमवार से शूटिंग शुरू करूंगी।

`एंगेय्यम एप्पोथम`, `कलाकलप्पू` और `सीथम्मा` जैसी सफल फिल्मों से पहचान बनाने वाली अंजलि अपनी सौतेली मां भारती देवी और तमिल निर्देशक कलानजियम पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद आठ अप्रैल को गायब हो गई थीं। वहीं उनकी सौतेली मां और निर्देशक ने आरोपों को बकवास बताया था।

सार्वजनिक रूप से उपस्थित होने के बाद अंजलि ने कहा कि गायब होने के बाद वह मुंबई में थीं। उन्होंने कहा कि वह कार्यो की व्यस्ता से थोड़ा आराम लेना चाहती थीं, इसलिए वह मुंबई गईं। फिलहाल अंजिल `बोल बच्चन` की अनाम तेलुगू रीमेक में काम कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 14, 2013, 19:36

comments powered by Disqus