अपनी डायरी प्रकाशित कराना चाहती हैं गागा

अपनी डायरी प्रकाशित कराना चाहती हैं गागा

अपनी डायरी प्रकाशित कराना चाहती हैं गागालंदन : पॉप सनसनी लेडी गागा की दिली ख्वाहिश है कि वह अपनी डायरी प्रकाशित कराएं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

शोबिजस्पाई की खबरों के मुताबिक, 26 वर्षीय गायिका अपने होने वाले बच्चों को अपने जीवन वृतांत से अवगत कराने के लिए ऐसा करने जा रही हैं। गागा ने इस डायरी में अपनी यादों को संजो कर रखा है।

एक सूत्र ने बताया कि वर्ल्ड टूर के दौरान गागा अपनी डायरी में सब कुछ नोट करती हैं। इसमें उनके विचार, अनुभव, रेखाचित्र, चित्र और यहां तक कि अपने एवं अपनी मां सिंथिया के बीच हुए पत्राचार के बारे में भी लिखती हैं।

उन्होंने बताया कि गागा चाहती हैं कि वह अपने होने वाले बच्चों को अपने जीवन वृतांत से अवगत कराएं।
गागा ने कहा है कि अगर समय ठीक रहा तो एक दिन वह इन चीजों को प्रकाशित कराने पर विचार करेंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 12:42

comments powered by Disqus