अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वीना मलिक बांट रही है कंडोम- Veena Malik goes the prostitute way for film promotion!

अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वीना मलिक बांट रही है कंडोम

अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वीना मलिक बांट रही है कंडोमज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: पाकिस्तानी बाला और बॉलीवुड अदाकारा वीना मलिक अपनी आनेवाली फिल्म जिंदगी 50-50 के बिंदास प्रमोशन में जुट गई है। वह अपनी आनेवाली फिल्म का प्रमोशन कुछ इस अंदाज में कर रही है जिसे देखकर आप दांतो तले उंगली दबा ले। शायद ही यह तरीका पहले किसी ने चुना हो।

वीना मलिक और राजन वर्मा इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में जा पहुंचे जो कि एक रेड लाइट एरिया है और यहां भारी संख्या में सेक्स वर्कर रहती हैं। वीना मलिक यहां सेक्स वर्करों से मिली और उन्होंने सेक्स वर्करों को कंडोम भी बांटा। वीना उनसे गर्मजोशी से मिली और काफी देर तक उनसे बातचीत की।

वीना ने इस मौके पर डेनिम जींस और जैकेट के साथ लाल रंग का टॉप पहना था। वह इस दौरान काफी हॉट लग रही थी।

वीना इस फिल्म में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभा रही है शायद इसलिए उन्होंने फिल्म के प्रमोशन का भी अनोखा रास्ता चुना और सेक्स वर्करों के बीच जा पहुंची। वीना मलिक ने इससे पहले कहा था कि यह फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है जिसमें वह सेक्स वर्कर का किरदार निभाकर बेहद उत्साहित है।

First Published: Tuesday, May 21, 2013, 15:00

comments powered by Disqus