अपनी फिल्मों की रीमेक बनते देखना चाहते हैं शाहरूख

अपनी फिल्मों की रीमेक बनते देखना चाहते हैं शाहरूख

अपनी फिल्मों की रीमेक बनते देखना चाहते हैं शाहरूखमुंबई : पिछले दशकों की सुपरहिट फिल्मों के नये अवतार में काम कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान चाहते हैं कि अन्य लोग उनकी फिल्मों का रीमेक बनाएं। शाहरूख दिलीप कुमार की ‘देवदास’ और अमिताभ बच्चन की ‘डान’ की रीमेक फिल्मों में काम कर चुके हैं।

शाहरूख ने यहां एक कार्यक्रम में कहा ‘ निर्देशक मेरे लिए फिल्म लेकर आते हैं। मुझे जो प्रस्ताव मिलते हैं, मैं उसमें से ही चुनता हूं। मैं जब फरहान अख्तर से मिला तो उन्हें लगा कि मैं आज के समय का ‘डान’ बन सकता हूं और संजय लीला भंसाली को लगा कि मेरी आंखों में गहराई है।’ उन्होंने कहा ‘मैं चाहता हूं कि अन्य लोग मेरी फिल्मों की रीमेक बनाएं। मुझे लगता है कि यह बड़ी उपलब्धि होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 08:59

comments powered by Disqus