Last Updated: Monday, July 9, 2012, 10:05

लास एजिंल्स : पॉप साम्राज्ञी मडोना अपनी 15 साल की बेटी लौरेड्स को लेकर इन दिनों बेहद गुस्सा हैं। उन्होंने उसे हाल ही में सिगरेट के कश लगाते पकड़ा है। मडोना ने कहा कि मैं खुश नहीं हूं। मैं एक सख्त मां हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उतनी सख्त हूं जितना होना चाहिए। मुझे लगता है कि मुझे और सख्त होने की जरूरत है। हर रोज किसी न किसी बात पर समझौता करना पड़ता है। लेकिन सिगरेट पीना मुझे पसंद नहीं है। किसी के लिए भी नहीं।
53 वर्षीय पॉप गायिका को उनके हाल ही में आए एमडीएनए एलबम में सिगरेट पीते दिखाया गया है लेकिन वह कहती हैं कि उनकी बात अलग है लेकिन उनकी बेटी का ऐसा करना कतई सही नहीं कहा जा सकता। मडोना कहती हैं कि अकेले दम पर बच्चों को पालना बेहद मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि चार बच्चों अकेली मां, ऊपर से इतनी कड़ी मेहनत। मेरी जिंदगी एक जार में बंद मछली की जिंदगी की तरह है। बहुत चुनौतीपूर्ण। लेकिन अभी तक मैंने पूरे सम्मान के साथ अपनी जिंदगी को जिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 10:05