अपनी बोल्ड छवि को नहीं बदलूंगा: इमरान

अपनी बोल्ड छवि को नहीं बदलूंगा: इमरान

अपनी बोल्ड छवि को नहीं बदलूंगा: इमरान
मुंबई : थ्रिलर फिल्म से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले इमरान हाशमी का कहना है कि अपनी बोल्ड छवि को बदलने की उनकी कोई योजना नहीं है क्योंकि दर्शक उनके इस रूप को पसंद करते हैं। इस फिल्म के बाद ही इमरान की छवि एक सीरियल किसर की बन गई थी।

पिछली फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ से इमरान के कैरियर ग्राफ को नया आयाम मिला है । इस फिल्म के बाद अब वे विशाल भारद्वाज की ‘एक थी डायन’, राजकुमार गुप्ता की ‘घनचक्कर’, और करण जौहर की अनाम फिल्म कर रहे हैं। लेकिन उन्हें अपनी छवि बदलने की कोई जल्दबाजी नहीं है। इमरान की अगली फिल्म ‘राज 3’ है। उन्होंने बातचीत में कहा कि मैं अपनी छवि बदलना नहीं चाहता। मुझे पता है मेरा मजबूत पक्ष क्या है। दर्शक मेरी बोल्ड छवि से जुड़ाव महसूस करते हैं इसलिए मैं अपनी बोल्ड छवि को नहीं छोड़ सकता।

एक अभिनेता के रूप में यह मेरा काम है कि मैं हर तरह की भूमिकाएं करूं।’ उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के रूप में मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्में सफल हों । मैं हर तरह की शैलियों का हिस्सा बनना चाहता हूं और हर तरह की भूमिकाएं करना चाहता हूं। इस साल प्रदर्शित हुई दिबाकर बनर्जी की राजनीतिक थ्रीलर ‘शंघाई’ में इमरान अपने सीरियल किसर की छवि से बेहद अलग अंदाज में दिखे थे। इस फिल्म में उनका कोई चुंबन दृश्य नहीं था। लेकिन दुर्भाग्य से ‘शंघाई’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इमरान का मानना है लोगों को इस तरह की फिल्मों को प्रोत्साहन देना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 14:49

comments powered by Disqus