Last Updated: Friday, December 14, 2012, 09:41

लॉस एंजिल्स: `प्लेब्वॉय` पत्रिका के मालिक ह्यूग हेफनर ने कहा है कि उन्हें उनके व उनकी 26 वर्षीया मंगेतर क्रिस्टल हेरिस के बीच उम्र में 60 वर्षों के फांसले की कोई परवाह नहीं है।
हेफनर को पूरा विश्वास है कि क्रिस्टल उनके लिए सही व्यक्ति हैं और वह उनके साथ अपनी जिंदगी के अंत तक रहना चाहते हैं। हेफनर ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी व क्रिस्टल की उम्र में इतना अधिक अंतर कोई मायने नहीं रखता। मेरे पास जितना भी समय बचा है, उसे मैं हेफनर के साथ गुजारना चाहता हूं।
क्रिसमस से पहले हेफनर ने अपनी प्रेमिका को डिजनीलैंड में क्लब 33 में शामिल किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, क्रिस्टल को आज डिजनीलैंड में क्लब 33 की सदस्य बनाया गया। यह उनके लिए मेरी ओर से क्रिसमस का तोहफा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 09:41