Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 03:44
लंदन : ‘केयरलेस विस्पर’ के लिए मशहूर गायक जॉर्ज माइकल का कहना है कि वह 17 साल तक अपने कार्यक्रमों को देश से बाहर प्रदर्शन करने से बचते रहे क्योंकि वह अपनी एकल लोकप्रियता को लेकर आशंकित थे।
हैलो मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक 48 वर्षीय माइकल 1987 में अपनी एकल एलबम ‘फेथ’ की दुनियाभर में मिली सफलता को लेकर हैरान थे और उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि वह इस कदर मिली लोकप्रियता पर कैसी प्रतिक्रिया दें।
उन्होंने कहा, ‘मैं ‘फेथ’ के अनुभव के कारण यात्रा से बहुत डर गया था। उस समय मेरी उम्र आज मेरी आयु से आधी थी और ‘फेथ’ दो क्रिसमस के बीच अमेरिका में शीर्ष स्थान पर था, मैं ऐसी सफलता से अनजान था और डर गया था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 09:14