अपनी शादी में इंडियन ड्रेस पहनेगी नरगिस फाखरी

अपनी शादी में इंडियन ड्रेस पहनेगी नरगिस फाखरी

अपनी शादी में इंडियन ड्रेस पहनेगी नरगिस फाखरी नई दिल्ली : इंडिया ब्राइडल फैशन वीक के चौथे दिन फैशन डिजाइनर आशिमा और लीना के लिए एक शाही दुलहन की ड्रेस में सजने वाली अमेरिकी मूल की अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने अपनी स्वयं की शादी में इसी तरह से सजने की इच्छा जतायी।

फिल्म ‘रॉकस्टार’ की 33 वर्षीय अभिनेत्री नरगिस गोल्डन लहंगा और मीनाकारी चोली पहनकर रैंप पर उतरीं। नरगिस ने एक बड़ा सा मांग टीका पहन रखा था।

नरगिस ने कहा, मेरा हाल के समय में विवाह सूत्र में बंधने का कोई इरादा नहीं है लेकिन जब मैं शादी करूंगी तो निश्चित रूप से एक भारतीय शादी का जोड़ा पहनूंगी। यह कुछ ऐसा होगा जो जैसा मैंने आज पहन रखा है। इन दोनों (आशीमा और लीना) ने जिस तरह से मेरा ड्रेस डिजाइन किया है वह मुझे बहुत पसंद आया है। अभिनेत्री के पिता एक पाकिस्तानी और मां चेक गणराज्य की हैं ।

इस फैशन वीक की शुरआत दिल्ली के इतिहास के बारे में जानकारी से हुई। इसके बाद मॉडल ने वर्तमान समय की दुल्हनों के रूप में सजकर रैंप पर कैटवाक किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 11:50

comments powered by Disqus