Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 13:28

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की शादी कब होगी , यह तो सलमान को बेहतर पता होगा लेकिन उनके फैंस और मीडिया के लिए यह हमेशा कयास का मुद्दा रहा है। सलमान भी इस मामले में सजग रहते हैं और अपनी शादी की बात छिड़ते ही इसे बड़ी खूबसूरती से टाल जाते हैं। सलमान ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि अगर मेरी शादी होगी तो मैं किसी को नहीं बुलाउंगा।
अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी की तैयारियों के मद्देनजर सलमान ने कहा कि मुझे सैफ और करीना की शादी का निमंत्रण पत्र नहीं मिला है और मुझे नहीं लगता है कि ऐसा (16 अक्टूबर को करीना और सैफ की शादी) कुछ हो रहा है।
गौरतलब है कि यह खबर जोरो पर है कि 16 अक्टूबर को सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी हो रही है। मीडिया में यह खबर भी आई है कि सैफ की मां शर्मिल इसके लिए निमंत्रण पत्र बांट रही है।
सलमान ने कहा है कि शादी एक निजी मामला है। लेकिन जब मैं शादी करूंगा तो मुझे लगता है कि मैं किसी को नहीं बुलाऊंगा। सलमान ने बातों-बातों में सैफीना की शादी पर फिर से सस्पेंस बना दिया है। जहां तक अपनी शादी की बात है तो सलमान ने इस बार भी चुप्पी साध ली है।
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 13:04