Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 14:34

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लॉस एंजिल्स : सोशलाइट और मॉडल किम कारदाशियां को दुनिया भर में उनके खूबसूरत फिगर और सुंदरता के लिए जाना जाता है। लेकिन किम इन दिनों अपने शरीर के एक हिस्से को लेकर काफी परेशान हैं और वह अपने निंतब को और सुडौल बनाना चाहती हैं।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 31 वर्षीय टीवी रियलिटी स्टार इन दिनों अपने दिन की शुरुआत कठिन `बूटकैंप क्लास` के साथ करती हैं ताकि उनका शरीर और फिगर पहले की तरह आकर्षक हो सके।
सुबह में जिम में वर्कआउट करने के दरम्यान कारदाशियां ने ट्वीटर पर लिखा, ` मैं सोचती हूं कि मेरा बट (नितंब) जींस पहनने के बाद काफी बड़ा दिखता है।`
वर्कआउट के ड्रेस में किम के शरीर का पिछला हिस्सा काफी भारी भरकम लगता है। अब यह साफ हो गया है कि क्यों कारदाशियां अपने शरीर के पिछले हिस्से को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। लेकिन शरीर को टोन अप (दुरुस्त) करने के लिए कारदाशियां जिम में कड़ी मेहनत कर रही हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ` अहले सुबह जिम में डबल वर्कआउट। बूटकैंप और पिलेट्स। सोमवार की शुरुआत इस तरह करना काफी अच्छा है।
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 14:30