अपने खुर्राट किरदार से माही गिल को आस - Mahie Gill was hesitant to play glamorous vamp in `Zanjeer`

अपने खुर्राट किरदार से माही गिल को आस

अपने खुर्राट किरदार से माही गिल को आसनई दिल्ली : अभिनेत्री माही गिल आगामी फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर रिटर्न’ में एक खुर्राट, सत्ता के भूखे और महात्वाकांक्षी नेता के रूप में दर्शकों पर एक बार फिर से जादू करने की तैयारी में हैं।

अभिनेत्री माही गिल को मार्च में रिलीज होने जा रही इस फिल्म से काफी उम्मीद है जिसमें उनकी भूमिका एक महत्वाकांक्षी और सत्तालोलुप राजनीतिज्ञ की है। उन्होंने कहा कि इस सशक्त महिला चरित्र को जीना उनके लिए एक विशेष अनुभव था। निर्देशक तिग्मांशु धूलिया इससे पहले फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ बना चुके हैं जिसकी सफलता के बाद उन्होंने इसका सिक्वल बनाया है।

माही ने बताया, ‘‘हालांकि इस सिक्वल में मेरी भूमिका पहले के किरदार की निरंतरता है लेकिन इसमें मेरे किरदार को पहले के मुकाबले कहीं अधिक सत्ता के भूखे और पहले के मुकाबले कहीं अधिक खतरनाक रूप में दर्शाया गया है।’’

उन्होंने कहा कि निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने एक मजबूत और महत्वाकांक्षी महिला चरित्र का ताना बाना बुना है जिसकी शुरुआत आम इंसानों की तरह होती है लेकिन अपने आसपास की स्थितियों के प्रभाव में आकर वह बेहद खतरनाक रुख अख्तियार कर लेती है। मेरे लिए इस तरह के मजबूत चरित्र की भूमिका निभाना काफी मनोरंजन अनुभव साबित हुआ। इसके अलावा माही ने तिग्मांशु की ही एक और फिल्म ‘‘बुलेट राजा’’ में भी एक ‘‘आइटम नंबर’’ किया है जो एक बेहद ग्लैमरस और मजेदार चरित्र है। इसके आइटम गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है। (एजेंसी)


First Published: Monday, February 18, 2013, 12:01

comments powered by Disqus