अपने परिवार संग देख सकती हूं `जिस्‍म-2`: सनी लियोन

अपने परिवार संग देख सकती हूं `जिस्‍म-2`: सनी लियोन

अपने परिवार संग देख सकती हूं `जिस्‍म-2`: सनी लियोन  ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : `जिस्‍म-2` की टीम हाल में फिल्‍म के प्रोमोशन और स्‍पेशल रिव्‍यू को लेकर दिल्‍ली में थी। इस दौरान पॉर्न स्‍टार सनी लियोन से फिल्‍म जिस्‍म-2 और अन्‍य पहलुओं पर ज़ी न्‍यूज डॉटकॉम के संवाददाता अनन्‍या भट्टाचार्या ने बातचीत की। बॉलीवुड में काम करने संबंधी एक सवाल पर पॉर्न स्‍टार सनी लियोन ने कहा कि मुझे यहां काम करके काफी अच्‍छा लगा। मेरी यहां पहली फिल्‍म है, लेकिन यह काफी रोमांचक रहा। मैं यह जानने के लिए उत्‍सुक हूं कि इस फिल्‍म को देखने के बाद दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। यह एक लव स्‍टोरी है और लोगों में इस फिल्‍म के बारे में काफी उलझन भी रहा।

फिल्‍म को मिली अच्‍छी पब्लिसिटी पर सनी ने कहा कि अब तक मिला रिस्‍पांस काफी अविश्‍वसनीय है और जिस्‍म-2 का हिस्‍सा बनकर और इसमें काम करके मैं काफी खुश हूं। जब महेश भट्ट साहब ने बिग बॉस में आकर मुझसे बात की और मुझे शो पर देखा तो वे काफी खुश हुए थे।

फिल्‍म के निर्देशक पूजा भट्ट के बारे में पूछे जाने पर सनी ने कहा कि उन्‍होंने (पूजा) जैसा काम चाहा, वैसा मुझे ढाल दिया। फिल्‍म के शॉट को करने में काफी मदद की।

फिल्‍म को देखने के बाद आंखों में आंसू आने पर सनी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण था। लोग क्‍या सोचेंगे, मैं इस बात के लिए नहीं रो रही थी। बल्कि में इस बात के लिए रोई कि यहां कुछ था, जिसे मैं अपने परिवार के साथ देख सकती थी। इस फिल्‍म को मैंने अपने पति के साथ देखा। मैंने अपने माता-पिता को भी फोन कर बताया कि मैंने अपना पहल फिल्‍म पूरा कर लिया है।

इस फिल्‍म से अपेक्षा संबंधी पूछे जाने पर पॉर्न स्‍टार ने कहा कि दर्शक इस फिल्‍म को पसंद करें, यही चाहती हूं। सभी लोग इस फिल्‍म को देखें1 बॉलीवुड में पांच साल बाद खुद को कहां देखती हैं, इस पर सनी लियोन ने कहा कि मुझे कोई आइडिया नहीं है। यहां पहले से ही काफी लोग हैं और अभी तो मेरी पहली फिल्‍म ही बनी है।

First Published: Friday, August 3, 2012, 12:37

comments powered by Disqus