अपने बीमार पिता को किडनी देना चाहते हैं रितेश

अपने बीमार पिता को किडनी देना चाहते हैं रितेश

मुंबई: केंद्रीय विज्ञान एवम तकनीकी मंत्री विलासराव देशमुख की हालत अत्‍यंत गंभीर बनी हुई है। इसी वजह से उन्‍हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। चेन्नई के एक निजी अस्पताल में देशमुख को भर्ती कराया गया है।

उनसे मिलने के लिए उनके बेटे और बॉ़लीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और बहू जेनेलिया भी अस्पताल पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक विलास राव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख ने अपनी किडनी का हिस्सा देने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन डॉक्टर टिश्यू की मैचिंग करने के बाद ही इस बारे में फैसला लेंगे।

गौरतलब है कि कल देशमुख की की तबीयत अचानक कल बिगड़ गई थी। हालत खराब होने के बाद सोमवार की शाम उन्हें अचानक एयर एंबुलेंस से मुंबई से चेन्नई ले जाया गया।

सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री देशमुख की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। इस कारण कुछ दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनके कुछ टेस्ट भी कराए गए थे। 2008 में मुंबई पर आतंकवादी हमले के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक देशमुख को बेहद नाजुक हालत में चेन्नई के ग्लोबल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है जहां वह तरफ जहां वो लीवर की खराबी से जूझ रहे हैं, वहीं उनकी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया है।

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 16:31

comments powered by Disqus