अपमानजनक गानों पर हनी के खिलाफ ऑनलाइन अर्जी

अपमानजनक गानों पर हनी के खिलाफ ऑनलाइन अर्जी

अपमानजनक गानों पर हनी के खिलाफ ऑनलाइन अर्जीनई दिल्ली: दिल्ली में सामूहिक बलात्कार के खिलाफ जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन को देखते हुये सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक दल ने गायक हनी सिंह के एक कार्यक्रम के खिलाफ एक ऑनलाइन याचिका दाखिल की है और आरोप लगाया कि उनके गीतों के बोल महिलाओं के प्रति अपमानजनक हैं ।

यह याचिका कल्पना मिश्रा ने चेंज डॉट कॉम के जरिये दायर की है और अपील की कि सोमवार को गुड़गांव के एक होटल में नये साल की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम को रद्द किया जाये ।

याचिका में जोर देकर कहा गया है कि ऐसे अश्लील गीत अस्वीकार्य हैं और यह महिला विरोधी भावनाओं के चलते हैं । यह ठीक उन लोगों के विचारों की तरह है जिनके लिये दिल्ली में दिसंबर की रात में हुई बस की घटना ठीक थी ।

उधर ब्रिस्टल होटल ने कहा कि वे अपने कार्यक्रम को तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करेंगे और उन्हें इस तरह की याचिका के बारे में कोई जानकारी नहीं है । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 19:53

comments powered by Disqus