अपमानजनक टिप्पणी: अमिताभ के खिलाफ दी याचिका

अपमानजनक टिप्पणी: अमिताभ के खिलाफ दी याचिका

अपमानजनक टिप्पणी: अमिताभ के खिलाफ दी याचिकाइलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन पर आने टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक धार्मिक ग्रंथ के बारे में ‘बुरी नियत के साथ’ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया।

झांसी के रहने वाले मुदासिर उल्ला खान ने 28 सितंबर, 2011 को दिखाए गए एपिसोड में अमिताभ बच्चन के पवित्र ग्रंथ के बारे में ‘रचा गया’ इस्तेमाल करने को लेकर आपत्ति जताई। याचिकाकर्ता ने मामले में अतिमाभ के अलावा सोनी टीवी के प्रबंधक और शो के कार्यक्रम प्रायोजक को प्रतिवादी बनाया है।

खान ने दलील दी है कि पवित्र ग्रंथ को ना ही लिखा गया और ना ही तैयार किया गया बल्कि अल्लाह के द्वारा यह आस्तित्व में आया और इसलिए ‘रचा गया’ का इस्तेमाल करना ‘गंभीर अपराध’ है।

खान ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उसके आवेदन को खारिज किए जाने को भी चुनौती दी है। आवेदन में उन्होंने पुलिस को मामले के संबंध में प्राथिमिकी दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिए जाने की मांग की थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 24, 2013, 10:23

comments powered by Disqus