अफवाहों से परेशान नहीं होतीं हुमा कुरैशी

अफवाहों से परेशान नहीं होतीं हुमा कुरैशी

अफवाहों से परेशान नहीं होतीं हुमा कुरैशीमुम्बई : अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि फिल्म `गैंग्स आफ वासेपुर` के निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ उनका नाम जोड़े जाने की बात पर वह ध्यान नहीं देतीं। हुमा ने कहा, मैं इन खबरों पर ध्यान नहीं देती। अगर मैं इसे खुद को परेशान करने दूंगी, तो इससे मेरा उन लोगों से सम्बंध खराब हो जाएगा जिन्होंने मेरी मदद की है, जो मुझमें विश्वास करते हैं। इससे मेरा काम प्रभावित होगा और मैं ऐसी खबरें या अन्य चीजें नहीं चाहती जिससे मेरा उन लोगों से रिश्ता खराब हो जिनकी मुझे परवाह है, जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया है।

उन्होंने कहा, आखिरी में मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहती। मैं सिर्फ इस पर हंसती हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे काम पर बातें हों। आखिरकार, आज आप इस पर बात करेंगे और दूसरे दिन भूल जाऐंगे। अंतत: आपका काम मायने रखता है। ऐसी खबर है कि हुमा और अनुराग के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है जिससे उनके और उनकी पत्नी कल्कि कोचलिन की जिंदगी में मुसीबत खड़ी हो गई है। इस बीच, कल्कि और हुमा दोनों ही उनकी फिल्म `एक थी डायन` के प्रदर्शन का इंतजार कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 17:52

comments powered by Disqus