Last Updated: Monday, October 3, 2011, 05:43
मुंबई. अभी तक बॉलीवुड में संगीत के बल पर दम खम दिखाने वाले संगीतकार हिमेश रेशमिया ने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया है. मगर अब आगे वो अंग्रेजी फिल्मों में भी काम करने की बात कह रहे हैं.
हिमेश ने कहा कि वह एक अंग्रेजी फिल्म में संगीतकार की भूमिका निभाने को लेकर उत्सुक हैं. बॉलीवुड में हुनर दिखा चुके हिमेश अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हिमेश इस समय अंग्रेजी फिल्म ‘ए इज किल्ड’ में अभिनय और एक एलबम ‘दा एज’ में संगीत दे रहे हैं.
बॉलीवुड में ‘आप का सुरूर’, ‘कर्ज’, ‘रेडियो’ और ‘कजरारे’ में अभिनय करने के बाद हिमेश अपने करियर के इस नए दौर को लेकर काफी उत्साहित हैं. हिमेश कहते हैं, ‘मैं वास्तव में अभी अपनी अंग्रेजी फिल्म पर ध्यान दे रहा हूं, जिसमें मैंने सिद्धार्थ पटेल का किरदार निभाया है.’ इस फिल्म को क्रिसोफी लियोनार ने निर्देशित किया है और यह दिसम्बर में प्रदर्शित होगी.
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 3, 2011, 11:15