अब अग्निवेश की हकीकत जानेगी दुनिया - Zee News हिंदी

अब अग्निवेश की हकीकत जानेगी दुनिया

गाजीपुर (उप्र.) : भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता, गायक और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन-4 के प्रतिभागी रहे मनोज तिवारी ने ‘टीम अन्ना’ के पूर्व सदस्य स्वामी अग्निवेश के बिग बॉस के घर में प्रवेश करने पर कहा कि वह बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हैं और अब दुनिया उनकी असलियत जानेगी।

 

तिवारी ने संवाददाताओं से बातचीत में अग्निवेश के 'बिग बॉस' सीजन-5 में शिरकत करने सम्बन्धी सवाल पर कहा कि स्वामी अग्निवेश सही जगह पहुंचे हैं। बिग बॉस के घर में उनके व्यक्तित्व का अच्छी तरह से पोस्टमार्टम करके उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा। ‘बिग बॉस’ सीजन-4 से काफी विवादों के बाद ‘बेघर’ हुए तिवारी ने कहा, ‘हम देखेंगे कि बिग बॉस के घर में स्वामी अग्निवेश खुद को कितना जाहिर कर पाते हैं और कितना छिपा पाते हैं।’

 

पिछले लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले तिवारी सियासत से तौबा करते हुए कहते हैं कि राजनीति में छवि खराब हो जाती है। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें एक अभिनेता और गायक के तौर पर ही पसन्द करते हैं। राजनीति में व्यक्ति का मान-सम्मान गैरों की मर्जी पर निर्भर हो जाता है। यही वजह है कि उन्होंने अब सियासत से किनारा कर लिया है।

 

दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान मंच पर नजर आए तिवारी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ हैं और इस बुराई के खिलाफ किसी भी आंदोलन का वह खुलकर समर्थन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 10, 2011, 13:05

comments powered by Disqus