Last Updated: Monday, March 5, 2012, 04:31
लंदन : पॉप मलिका लेडी गागा की दिली ख्वाहिश है कि वह अपने ब्यॉयफ्रेंड टेलर किन्नी के साथ मिल कर शराब तैयार करें और उसका ब्रांड उनके अपने नाम पर हो।
सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, हाल ही में 25 वर्षीय गायिका गागा किन्नी के साथ सोनोमा वैली गयी थीं और वहां पर उन्होंने अतिथियों को बताया कि वे खुद अंगूर की खेती करना चाहती हैं।
एक सूत्र ने बताया कि गागा को भोजन और शराब में गहरी दिलचस्पी है।
जब वह यात्रा पर नहीं जातीं तब वह खाना बनाती हैं और महंगी शराब पीती हैं। उन्होंने बताया कि यूरोप के यात्रा के दौरान शराब व्यापार में गागा ने दिलचस्पी दिखाई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 10:01