Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 05:08
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: फिल्म जिस्म-2 में भूमिका अदा कर रही कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन ने अपनी एक नई खुशी का इजहार किया है। उनकी यह खुशी उनकी फिल्म की शूटिंग या पॉर्न फिल्म को लेकर नहीं बल्कि भारतीय नागरिकता के बारे में है।
सनी लियोन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर ट्वीट किया है कि मेरे पास आज एक सबसे बड़ी खबर है । अब मैं अधिकारिक रूप से भारतीय हो गई हूं। वाऊऊऊऊ!!!!!!
पॉर्न स्टार सनी लियोन का असल नाम करन मल्होत्रा है जो जन्मी और पली-बढ़ी तो कनाडा में है लेकिन मूल रूप से भारतीय ही है।
सनी लियोन बिग बॉस-5 में शिरकत करने के बाद से सुर्खियों में है। बिग बॉस-5 में शिरकत करने के दौरान ही महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म जिस्म-2 में काम करने का ऑफर दिया था जिसे सनी लियोन ने मंजूर कर लिया था।
First Published: Sunday, April 15, 2012, 19:07