Last Updated: Monday, May 20, 2013, 12:49
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड की हॉट बेब प्रियंका चोपड़ा अब किताबों में नजर आएंगी। आप उनके बारे में एक किताब में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं क्योंकि आयटम गर्ल प्रियंका के बारे में इसमें पूरा एक चैप्टर होगा।
इस किताब में वह तस्वीरें भी होंगी जब प्रियंका चोपड़ा ने वर्ष 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारतीय सुंदरता का परचम लहराया था। इन तस्वीरों में प्रियंका के साथ उनकी पारीवारिक तस्वीरें भी होंगी। किताब में इस चैप्टर का नाम होगा- रोविंग फैमिलीज, शिफ्टिंग होम्स । इस प्रकार का यह पहला मौका होगा जब स्कूल की किताबों में इस प्रकार किसी अदाकारा को शुमार किया जाएगा।
दिल्ली के स्प्रिंगडेल्स स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर ज्योति बोस ने कहा कि हमने कंटेट के आधार पर किताब का चयन किया और इस बात से बिल्कुल अनभिज्ञ थे कि किताब के किसी चैप्टर में प्रियंका का जिक्र किया गया है।
First Published: Monday, May 20, 2013, 12:49