...अब गायिका रिहाना हुईं टॉपलेस,Rehana, Topless,singer

...अब गायिका रिहाना हुईं टॉपलेस

...अब गायिका रिहाना हुईं टॉपलेसलंदन : अक्सर चर्चा में रहने वाली गायिका रिहाना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी टॉपलेस तस्वीर पोस्ट की है।

तस्वीर में रिहाना ने अपने शरीर के ऊपरी हिस्से में कुछ भी नहीं पहना है जबकि नीचले हिस्से में काली पैंट पहन रखी है। रिहाना ने कामुक अदा में कैमरे को देखते हुए तस्वीर खिंचाई है।

रिहाना ने यह तस्वीर किसी कमरे में खिंचाई है। उनके पीछे कपड़ों का एक वार्डरोब है जिसमें कुछ सामग्रियां रखी हुई हैं।
तस्वीर में रिहाना की एक तरह बिस्तर है जिस पर सफेद रजाई और तकिए हैं।

एक वेबसाइट के मुताबकि, रिहाना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लैक एंड ह्वाइट तस्वीर पोस्ट की है। साथ ही उन्होंने तस्वीर को ‘लंदन नाइट लाइफ’संदेश के साथ पोस्ट किया है।

समझा जाता है कि ब्राउन और रिहाना ने आपस में सुलह कर लिया है लेकिन ब्राउन के साथ अपने संबंध के बारे में गायिका ने अभी पुष्टि नहीं की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 15:30

comments powered by Disqus