अब जीजा की फिल्म में काम करेंगे सलमान!

अब जीजा की फिल्म में काम करेंगे सलमान!

अब जीजा की फिल्म में काम करेंगे सलमान!मुंबई : फिल्म `बॉडीगार्ड` की सफलता के बाद निर्माता अतुल अग्निहोत्री इन दिनों एक ऐसी फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो राजनीति पर व्यंग्य कसती है। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी इस नई फिल्म में अपने साले, अभिनेता सलमान खान को मेहमान कलाकार के रूप में लेने की योजना बनाई है। फिल्म का नाम तय होना अभी बाकी है। अतुल ने बताया कि सलमान इस योजना से वाकिफ हैं और उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी है। फिल्म में सलमान खास भूमिका में होंगे, लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं है।

अतुल, सलमान को अपने लिए भाग्यशाली मानते हैं। वह अपनी फिल्म `दिल ने जिसे अपना कहा`, `हेलो` और `बॉडीगार्ड` में भी सलमान को ले चुके हैं। फिल्म `हेलो` में सलमान कैमियो की भूमिका कर चुके हैं। अतुल ने कहा कि यह फिल्म एक राजनीतिक कटाक्ष होगी। इसलिए स्क्रिपट की मांग को देखते हुए इसमें सारे नए चेहरे होंगे। फिल्म का पहला भाग दिल्ली में पूरा किया जा चुका है। जल्द ही मुम्बई में दूसरा भाग भी फिल्माया जाएगा। फिल्म `हेलो` के साथ अतुल ने वर्ष 2008 में फिल्म निर्माण में कदम रखा था। 2010 में उनकी फिल्म बॉडीगार्ड ब्लॉकबस्टर रही थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 14:01

comments powered by Disqus