Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 15:24

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: जो लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर पूनम पांडे की तस्वीरों और वीडियों को देखकर चटखारे भरते हैं उनके लिए एक बुरी खबर। पूनम पांडे की माने तो वह अब अपनी न्यूड तस्वीरें या वीडियो ट्वीटर पर अपलोड नहीं करेंगी।
पूनम ने ऐसा करने का फैसला इसलिये किया है कि पूनम के ट्विटर पर कई फर्जी अकाउंट हैं जिससे वह परेशान हो चुकी हैं। पूनम ने अपने ट्वीट के जरिए बताया है कि ट्विटर पर उनके 700 से भी ज्यादा फर्जी अकाउंट हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा `अगर आप गूगल इंडिया पर सर्च करेंगे तो मैं भारत में ट्विटर पर सबसे अधिक सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी हूं। मेरे नाम पर 700 से अधिक फर्जी प्रोफाइल हैं, अगर इन्हें बंद नहीं किया गया तो अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीर और वीडियो अपलोड करना छोड़ दूंगी।`
पूनम ट्विटर पर अपने अश्लील और उत्तेजक फोटो ,वीडियो पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हो सकता है कि यह पूनम पांडे का नया तरीका हो पब्लिसटी पाने का। वह सुर्खियों में आने के लिए इस कदर बेताब रहती है कि ऐसे ऐलान से भी वह सुर्खियां बटोर सकती है।
पूनम पांडे के ट्विटर पर 3,01,281 फॉलोअर्स हैं। पूनम पांडे की इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स के बीच इस बात को लेकर बहस तेज हो गई है। इससे पहले हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट छोड़ने की धमकी दी थी। अमिताभ बच्चन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर सबसे अधिक एक्टिव रहने वाले सेलिब्रिटी हैं।
First Published: Thursday, September 13, 2012, 14:36