Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 21:26

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : कभी पोर्न स्टार रह चुकीं और अब बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री सनी लियोन का अब एक और नया अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि सनी लियोन अब ठेठ देसी अंदाज में ठुमके लगाते हुए दिखेंगी।
गौर हो कि बिंदास सनी वैसे तो अक्सर कम कपड़े पहने हुए नजर आती हैं, लेकिन सनी अब सिर्फ घाघरा चोली पहनेंगी, बल्कि इस देसी ड्रेस में खूब थिरकती हुई नजर आएंगी। सनी अपने कैरियर में पहली बार कोई आइटम नंबर करेंगी।
आपको बता दें कि एकता कपूर की फिल्म शूट आउट एट वडाला में सनी आइटम नंबर करेंगी। देसी गर्ल के अंदाज में सनी किस तरह फिट आएंगी, यह तो उनके ठुमके देखने के बाद ही पता चलेगा। इस गाने में सनी ने घाघरा चोली के साथ मैचिंग ज्वेलरी भी पहनी है। इस गाने में तुषार कपूर और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।
बॉलीवुड की फिल्म में अपनी एक्टिंग से कोई छाप छोड़ने में कोई खास सफल नहीं हुई हैं, पर हो सकत है कि यह देसी नंबर उन्हें कुछ खास सफलता दिलाने में मददगार साबित हो सके।
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 16:25