Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 17:30
मुम्बई : अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन-2 : द किंग इज बैक’ अब शीघ्र ही वीडियो गेम बनने जा रहा है जिससे उनके प्रशसंक एक्शन का काफी नजदीक से अनुभव करेंगे।
एक्सेल इंटरटेनमेंट रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इस फिल्म के बारे में लोगों में जिज्ञासा पैदा करने के लिए देश की जानी-मानी दो गेमिंग कंपनियों गणेश शस्त्र और मैंगो गेम्स के साथ हाथ मिलाया है।
शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं महसूस करता हूं कि गेमिंग फिल्म की कहानी और उसके माध्यम से पात्रों के बारे में बताने के लिए एक अच्छा मंच है। वे फिल्मों के अनुसार गेम बनाते हैं। मैं आशा करता हूं कि अधिकाधिक फिल्में इस बढ़ते मंच का उपयोग करेंगी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 17, 2011, 23:00