Last Updated: Thursday, August 25, 2011, 09:44
एजेंसी. अब हो सकता है कि आने वाले दिनों में लोग पॉप गायिका लेडी गागा द्वारा डिजाइन किए गए वस्त्र पहनें. गागा अपनी डिजाइनर बहन के साथ वस्त्र श्रृंखला पेश करने की योजना बना रही हैं.
उनकी छोटी बहन नटाली जरमानोटा न्यूयार्क विश्वविद्यालय में फैशन डिजाइनिंग पढ़ रही हैं और वह स्टेज शो के लिए वस्त्र डिजाइन करती हैं. सूत्रों के मुताबिक गागा अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की प्रसिद्ध हॉल्टरनेक पोशाक जैसी ही एक पोशाक बनाना चाहती हैं. उनकी योजना रबर की पोशाक बनाने की है.
अब तक इस संग्रह के लिए कोई नाम निश्चित नहीं किया गाया है पर ऐसा माना जा रहा है कि इसमें शामिल पोशाकें हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो, ग्रेस केली और ऑड्री हेपबर्न से प्रेरित होंगी. कुछ समय पहले ही मीट से बनी पोशाक पहनकर वह विवादों में घिर गई थी.
अपने इसी जुनून के कारण लेडी गागा फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में किस्मत आजमाना चाहती हैं.फिलहाल 25 वर्षीया गागा अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की प्रसिद्ध हॉल्टरनेक पोशाक पर ही अपना मन बनाए हुए है.
First Published: Thursday, August 25, 2011, 15:14