Last Updated: Monday, October 3, 2011, 10:31
मुंबई. दीपिका पादुकोण अपने नए घर पर लोगों के साथ पार्टी में डूबी थीं उसी समय रात के सवा तीन बजे पुलिस ने उनका दरवाजा खटखटाया. मुंबई के प्रभादेवी में 26वें माले के अपने नए- नवेले फ्लैट में रह रहीं दीपिका ने यहां आने की खुशी में सब को पार्टी दी थी.
सूत्रों के अनुसार तेज शोर और म्यूजिक की ऊंची आवाज से परेशान पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर दिया. बाहर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ' सवा तीन बजे के आसपास बिल्डिंग के बाहर पुलिस की वैन रुकी और एक ऑफिसर दीपिका के 26वें माले वाले फ्लैट पर गया. '
बाद में एक और पुलिस वैन आई और पुलिस वो पिछली गेट से बाहर निकले. इस पार्टी में इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका, विजय माल्या, अभय दओल और प्रीति देसाई थे. इनके अलावा पार्टी में अमिताभ बच्चन समेत प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, सिद्धार्थ माल्या, शाहिद कपूर, अनुष्का शर्मा, रितेश देशमुख, रणवीर सिंह और जेनेलिया डिसूजा भी थे. अमिताभ ने इस पार्टी के बारे में ट्वीट भी किया था.
दादर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई. पुलिस की टीम वहां इसलिए पहुंची क्योंकि बिल्डिंग के बाहर कई सारे लोग जमा हो गए थे.
First Published: Monday, October 3, 2011, 16:01