अब नताली पोर्टमेन से रोमांस फरमाएंगे सैफ!

अब नताली पोर्टमेन से रोमांस फरमाएंगे सैफ!

अब नताली पोर्टमेन से रोमांस फरमाएंगे सैफ!ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान की फिल्‍म एजेंट विनोद में जासूस की भूमिका को जोरदार रिस्‍पांस तो नहीं मिला लेकिन अब वह आगामी फिल्‍म कॉकटेल में अपने पुराने आजमाइश किए हुए रोमांस के फॉर्मूले में दोबारा नजर आएंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि बॉलवुड में सैफ अली खान एक बेहतरीन लवरब्‍वाय हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अपनी पिछली दो फिल्‍मों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए सैफ अब अपनी अगली फिल्‍म में ऑस्‍कर विजेता हॉलीवुड की अभिनेत्री नताली पोर्टमैन के साथ रोमांस फरमाते नजर आएंगे।

इस नवाब ने एक दैनिक के साथ बातचीत में स्‍वीकार किया कि वह एक लव स्‍टोरी पर काम कर रहे हैं और इसमें नताली पोर्टमैन हैं। हालांकि उन्‍होंने इस फिल्‍म के बारे में और ब्‍लैक स्‍वान की अभिनेत्री के बारे में ज्‍यादा कुछ कहने से इनकार किया। कुछ दिनों के बाद दर्शक सैफ को एक फिरंगी के साथ रोमांस करते देख पाएंगे।

वैसे भी अभिनेत्री करीना कपूर के साथ उनकी शादी को लेकर काफी अनुमान और कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही उनकी निजी जिंदगी के किस्‍से भी खूब चर्चा में हैं।

First Published: Friday, July 27, 2012, 00:58

comments powered by Disqus