Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 13:52

मुंबई : फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की आने वाली फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर 2’ में आइटम नंबर करने जा रही हैं। स्टेज कार्यक्रम के दौरान पहले कई गीतों पर अपना जलवा बिखेर चुकी नेहा इस बार फिल्म में आइटम नंबर करेंगी।
नेहा ने बताया कि वह ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ की अगली फिल्म में आइटम नंबर कर रही हैं। मैं इस बारे में अधिक बातचीत नहीं करूंगी। यह आइटम गीत अगले महीने जयपुर में फिल्माया जाएगा।
वर्ष 2011 में आई हिट फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ का तिग्मांशु पार्ट दो बना रहे हैं। ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर 2’ में इरफान खान और सोहा अली खान नजर आने वाली हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 13:52