अब पूनम पांडे का ‘हॉट’ वेबसाइट - Zee News हिंदी

अब पूनम पांडे का ‘हॉट’ वेबसाइट



मुंबई. लोकप्रियता के लिए पूनम पांडे एक और  तरीका अपनाने जा रही हैं. वह एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुईं हैं. इसकी वजह है पूनम पांडे जल्द ही इंटरनेट पर अपने फैंस के साथ चौबीस घंटे लाइव होने वाली हैं.

 

क्रिकेट वर्ल्ड कप के समय यह कहकर वह मीडिया में छा गई कि अगर भारतीय टीम कप जीत जाती है तो वह अपने कपड़े उतार देगी. इससे पहसे वह किंगफिशर कैलेंडर के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं. उसके बाद से वह लगातार मीडिया में बनी हुईं हैं.

इस वेबसाइट के लिए इस हॉट मॉडल ने पूरी तैयारी भी कर ली है. पूनम का कहना है कि अपने फैंस से मिल रहे प्यार को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है. अब वो अपनी लाइफ को फैंस के साथ शेयर करेंगी. उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही इसके साथ अपने फैंस से रूबरू होंगी.

 

इस बारे में पूनम का कहना है कि वे अपने फैंस के साथ करीब से जुड़ना चाहती थीं और इसके लिए वेबसाइट से बढ़िया जरिया और कुछ नहीं हो सकता था. वे अपने इस वेबसाइट को लेकर काफी उत्साहित हैं.

अब आप पूनम के सोने के लिए बेड पर जाती हैं तो क्या पहनती हैं, उन्हें नाश्ता में चाय पसंद है या कॉफी. या फिर आप उनसे जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं तो आप आप उनकी वेबसाइट www.poonampandey.co.in पर लॉगइन कर आसानी से इन सवालों का जवाब पा सकते हैं.

First Published: Tuesday, September 20, 2011, 15:47

comments powered by Disqus