अब पॉर्न फिल्म में काम करेंगी लिंडसे लोहान

अब पॉर्न फिल्म में काम करेंगी लिंडसे लोहान

अब पॉर्न फिल्म में काम करेंगी लिंडसे लोहानलंदन : अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने कथित तौर पर एक वयस्क फिल्म में काम करना स्वीकार किया है। एक वेबसाइट सूत्र के हवाले से लिखा है कि लोहान का अभिनय करियर अवसान पर है और अब उनके साथ प्रतिष्ठित लोग काम नहीं करना चाहते।

ऐसा कहा जा रहा है कि लोहान नादिया सुलेमान द्वारा तैयार `ओक्टोमॉम` नाम की वयस्क फिल्म में काम करेंगी, जिसे अमेरिकी फिल्म जगत में पोर्न फिल्म का दर्जा प्राप्त है। इसका कारण यह है कि कई विवादों से घिरी लोहान को खुद को पाक-साफ साबित करने के लिए इन दिनों वकीलों को मोटी फीस देनी पड़ रही है और वह पैसे की कमी से उबरने के लिए ऐसी फिल्मों में काम करने को तैयार हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 13:49

comments powered by Disqus