अब फिल्मों ‘डबल रोल’ की भूमिका निभाएगा रोबोट

अब फिल्मों ‘डबल रोल’ की भूमिका निभाएगा रोबोट

लंदन : ‘डबल रोल’ वाली फिल्में अब असल जीवन में भी हकीकत बनेंगी क्योंकि जल्द आ रहा है एक ऐसा आईपैड रोबोट जो आपके ‘डबल रोल’ की भूमिका निभाएगा। यानी अगर आप व्यस्तता के कारण किसी पार्टी में शरीक नहीं हो सकते तो वह ‘आप’ बन जलसे में शरीक होगा ।

डेली मेल के मुताबिक, इस रोबोट का नाम भी ‘डबल’ है । 2,000 अमेरिकी डॉलर की कीमत वाला यह रोबोट आपके आईपैड को वचरुअल तौर पर आपमें बदल डालेगा जिसे दुनिया में कहीं भी भेजा जा सकता है ।

रोबोट के निर्माताओं का कहना है कि इसे कहीं भी घुमाया जा सकता है और अपने आईपैड से नियंत्रित किया जा सकता है । यहां तक कि इसके कद को भी तय किया जा सकता है ताकि यह हमेशा आपके आंखों के स्तर के बराबर रहे ।

इस गैजेट का इस्तेमाल बैठकों में शामिल होने, दोस्तों के साथ मुलाकात करने और यहां तक की दुनिया भर की आर्ट गैलरियों की यात्रा करने में किया जा सकेगा । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 19:01

comments powered by Disqus