Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 10:05
लॉस एंजिल्स : हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट ने कहा है कि दिलकश अदाकारा एंजिलिना जोली अब भी एक ‘बुरी लड़की’ है।
शोविजस्पाई ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मनीबॉल’ से मशहूर हुए अभिनेता ने जोर देकर कहा कि उनकी जीवनसाथी का मौज मस्ती का तौर तरीका पूरी तरह से नहीं बदला है। लेकिन उन्होंने कहा कि वह अब निजता बनाए रखती है। बैड्र और जोली एक साथ छह बच्चों का लालन-पालन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह अभी भी एक बुरी लड़की हैं और इस बुराई को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 15:35