Last Updated: Friday, February 8, 2013, 15:52
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि इमानदारी से कहूं तो मैंने अब सियासी या मजहबी मुद्दों पर बोलना छोड़ दिया है। लेकिन अगर आप मुझसे पूछे तो मैं कहूंगा की अभिव्यक्ति की आजादी तो सबको मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि मैं एक अभिनेता हूं और आप मुझसे मेरी फिल्मों के बारे में पूछे तो यह ज्यादा बेहतर है। किंग खान के नाम से बॉलीवुड में मशहूर शाहरूख ने कहा कि अगर आपको गंभीर मुद्दे या मसलों पर कुछ पूछना ही है तो इसके लिए आपको गंभीर लोगों के पास जाना चाहिए ना कि किसी अभिनेता या अभिनेत्री के पास। शाहरूख खान ने यह बात उस संदर्भ मे कही जब उनके एक मैगजीन में दिए इंटरव्यू पर खासा बवाल मच गया था।
गौरतलब है कि इंटरव्यू के दौरान शाहरूख ने कहा कि अमेरिका में 9/11 को हुए हमले के बाद उन्हें मुसलमान होने के नाते शक की नजर से देखा जाता है। शाहरुख ने लिखा ‘ऐसा कई बार हुआ है कि मुझपर ये आरोप लगाए गए मैं अपने देश की बजाए पड़ोसी देश के साथ वफादारी रखता हूं।
इस इंटरव्यू के कुछ ही दिनों बाद शाहरुख ने कहा था कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है और वो भारत में पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करते हैं और देश से उन्हें बेइंतहा प्यार मिला है। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए शाहरुख ने कहा था कि उन्हें बिना मांगी सलाह की जरूरत नहीं है और सलाह देने से पहले वो मेरे लेख को पूरा पढ़ें।
First Published: Friday, February 8, 2013, 09:37