Last Updated: Friday, September 16, 2011, 07:31
एजेंसी, लंदन. मशहूर फिल्मी हस्तियों के मैडम तुसाद में मोम का पुतला लगने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की बारी है. एश्वर्या राय के बाद करीना कपूर दूसरी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिनका पुतला लंदन में लगाया जाएगा. एश्वर्या का पुतला मैडम तुसाद में लगाया गया था लेकिन करीना को ब्लैकपूल के संग्रहालय में जगह दी जा रही है.
इससे पहले अमिताभ बच्चान, शाहरुख खान, सलमान खान, रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय के मोम के पुतले मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाए गए हैं. वहां करीना एक वैश्विक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगी जिसके तहत बॉलीवुड हस्तियों के मोम के पुतले लंदन के अलावा हांगकांग तथा बैंकाक समेत अन्य छह शहरों में प्रदर्शित किए जाएंगे.
करीना का मोम का पुतला अक्टूबर 2011 में संग्रहालय का हिस्सा बन जाएगा. इस पर करीना ने कहा कि इस संग्रहालय में उनका मोम का पुतला होना और साथ ही एक वैश्विक बॉलीवुड प्रदर्शनी का उद्घाटन करना उनके लिए एक सम्मान की बात होगी.
First Published: Friday, September 16, 2011, 14:55