Last Updated: Thursday, August 25, 2011, 10:54
लंदन.अपने गीतों से संगीत प्रेमियों में रोमांच पैदा कर चुकीं गायिका सराह हार्डिग अब फैशन की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. सूत्रों के मुताबिक सराह अगले महीने लंदन फैशन सप्ताह में पहली बार रैंप पर उतरेंगी. एक आयोजक ने बताया, सराह लुक फैशन शो की शुरुआत व समापन करेंगी. वह थोड़ी घबराई हुई हैं लेकिन हर कोई जानता है कि वह महान हैं.
वेबसाइट 'डेली स्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक 29 वर्षीया सराह अगले महीने लंदन फैशन वीक में पहली बार रैम्प पर उतरेंगी.
सराह उस समय चर्चा में आयी जब वो 2002 में पॉप ग्रुप गर्लस अलाउड की सदस्य बनीं. उन्हें एल्बम द प्रॉमिस के लिए 2009 में बीआरआईटी अवार्ड भी दिया गया था.
First Published: Thursday, August 25, 2011, 16:32