Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 13:55

मुंबई : राखी सावंत, राहुल महाजन और रतन राजपूत के बाद अब टीवी पर स्वयंवर रचाने वाली हस्तियों में एक और हस्ती का नाम शामिल हो सकता है। यह नाम है पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक का।
सूत्रों का दावा है कि वीना के नाम को एक टीवी चैनल पर प्रसारित ‘स्वयंवर’ के चौथे सत्र के लिए अंतिम रूप दिया जा चुका है।
एक सूत्र ने बताया, इस सत्र के लिए, वीना के नाम को अंतिम रूप दिया जा चुका है। वह बहुत लोकप्रिय हैं और लोग उनके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं। इसके पहले खबरों में कहा गया था कि अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी या गायक मीका का स्वयंवर रच सकता है। समझा जा रहा है कि वीना इस शो के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर भी चुकी हैं।
पिछले साल बिग बॉस से भारतीय टेलीविजन पर दस्तक देने वाली वीना का नाम बिग बॉस के घर में अश्मित पटेल से जुड़ा था। इसके पहले उनका नाम पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ से भी जुड़ चुका है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 14:50