अब शर्लिन चोपड़ा SEX क्रांतिकारी होने का ढोल पीट रही है -Sherlyn Chopra calls herself a ‘sex revolutionary’

अब शर्लिन चोपड़ा SEX क्रांतिकारी होने का ढोल पीट रही है

अब शर्लिन चोपड़ा SEX क्रांतिकारी होने का ढोल पीट रही हैज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड की बिंदास बाला शर्लिन चोपड़ा ने एक बार फिर खुद को सुर्खियों में ला खड़ा किया है। प्लेब्वॉय मैगजीन में न्यूड फोटो शूट देकर तहलका मचाने वाली शर्लिन शर्लिन चोपड़ा ने सनसनीखेज बयान दिया है। शर्लिन ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में खुद को सेक्स क्रांतिकारी बताया है।

शर्लिन ने इस बातचीत में कहा कि उनसे पहले सेक्स को लेकर कोई खुलकर बात नहीं करता था। उन्होंने बेबाक बातचीत में कहा कि उन्हें सेक्स क्रांतिकारी बनने में मदद की प्लेब्वॉय मैगजीन ने। शर्लिन ने कहा कि मैंने यह इतिहास रचा, इस बात के लिए मुझे अपने आप पर गर्व है।

शर्लिन ने प्लेब्वॉय में न्यूड फोटो शूट के लिए अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा है कि मैंने जो किया वह वाकई बहादुरी का काम है। गौरतलब है कि शर्लिन चोपड़ा भारत की ऐसी पहली महिला है जो कि प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए न्यूड हुई थीं। शर्लिन चोपड़ा इन दिनों कामसूत्र-3डी फिल्म में काम कर रही है जिसमें कई न्यूड सीन है जिसमें वह कई न्यूड डांसर्स के साथ डांस करती हुई नजर आएंगी।

First Published: Monday, March 11, 2013, 09:17

comments powered by Disqus