शाहरुख खान के नक्शेकदम पर चले सलमान!

अब शाहरुख खान के नक्शेकदम पर चले सलमान!

अब शाहरुख खान के नक्शेकदम पर चले सलमान!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : बॉलीवुड में दो खानों शाहरुख खान और सलमान खान के बीच होड़ किसी से छिपी नहीं है। दोनों खान एक दूसरे को पीछे छोड़ना का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते। खबर है कि शाहरुख की तरह सलमान खान भी दुबई में अपना घर खरीदना चाहते हैं।

एक समाचार पत्र के मुताबिक 47 वर्षीय अभिनेता दुबई में अपनी आगामी फिल्म ‘मेंटल’ की शूटिंग कर रहे हैं और शूटिंग के साथ ही वह अपने लिए एक घर भी देख रहे हैं।

दुबई में एक पोर्टल को दिए गए साक्षात्कार में सलमान के भाई सोहैल खान ने इस बात की पुष्टि की कि उनका परिवार दुबई में प्रॉपर्टी खरीदना चाहता है।

सोहैल ने कहा,‘हम दुबई में घर खरीदना चाहते हैं। मुंबई से यहां पहुंचने में मात्र ढाई घंटे का समय लगता है। हम लोगों को दुबई में निवेश करने का ख्याल आया है और इसके लिए हम सही स्थान ढूढ़ रहे हैं, जो हमारा घर भी होगा।’

First Published: Friday, March 15, 2013, 23:01

comments powered by Disqus