Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 00:09

मुंबई: सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और पूर्व भाजपा मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा की हालत स्थिर है और उनमें सुधार हो रहा है।
अपने आवास पर पुताई का काम चलने के कारण सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद 66 वर्षीय अभिनेता सह नेता को कल दोपहर कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कोकिलाबेन अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी डॉ राम नारायण ने कहा, ‘उन्हें एलर्जी की वजह से सांस लेने में तकलीफ हुयी थी, हालांकि अब वह ठीक हैं। उनकी हालत स्थिर है। उनका पर्याप्त उपचार हुआ है और उनमें सुधार हो रहा है।’
सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में ट्वीट किया, ‘किसी के स्वास्थ्य के बारे में बात का बतंगड़ बनाना ठीक बात नहीं हैं। मेरे पिता चुस्त और तंदुरूस्त हैं। चिंता के लिए शुक्रिया। लेकिन कृपया खामोश। (अजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 00:09