अब सनी लियोन को लगा बाक्सिंग का चस्‍का

अब सनी लियोन को लगा बाक्सिंग का चस्‍का

अब सनी लियोन को लगा बाक्सिंग का चस्‍का ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : भारतीय कनाडाई मूल की अभिनेत्री और पॉर्न स्टार सनी लियोन को बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखे ज्‍यादा समय अभी नहीं बीता है। मगर उनके कारनामों से अब ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड से उन्‍हें खासा लगाव हो गया है। तभी तो वह यहां अपना वजूद बनाए रखने के लिए एक्टिंग के बाद नए नए कारनामों को करने एवं उसे सीखने को तरजीह दे रही हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, सनी लियोन अब आगामी फिल्म `टीना एंड लोलो` के लिए इन दिनों बाक्सिंग सीख रही हैं। आपको बता दें कि निर्देशक देवांग ढोलकिया की फिल्‍म टीना एंड लोलो में सनी अब काम करने जा रही हैं।

फिल्‍म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सनी लियोन पर इस फिल्‍म में कई एक्शन सीन फिल्माए जाएंगे। अपने किरदार को प्रभावशाली तरीके से निभाने के लिए वह इन दिनों बाक्सिंग सीख रही है। तीन बार के विश्व चैंपियन रह चुके टेरी नॉरिस उन्‍हें बाक्सिंग के गुर सीखा रहे हैं। साथ ही, सनी लियोन मुंबई के मशहूर गन क्लब से बंदूक चलाना भी सीख रही हैं। इन सबको को लेकर सनी खासा उत्‍साहित हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री मिनिषा लांबा भी मुख्‍य भूमिका में हैं।

First Published: Thursday, August 15, 2013, 17:46

comments powered by Disqus