अब सालसा करेंगी वीना मलिक

अब सालसा करेंगी वीना मलिक

अब सालसा करेंगी वीना मलिकनई दिल्ली : अक्सर विवादों में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक जल्द ही एक कामोत्तेजक उत्पाद `स्टे ऑन` के विज्ञापन में सालसा की धुनों पर ठुमके लगाती नजर आएंगी और उनका कहना है कि नृत्य की यह शैली उन्हें बहुत आनन्दित करती है।

वीना ने एक बयान में कहा, नृत्य मेरा जुनून है और सालसा मेरे लिए नई चीज है। मैं थोड़ी घबराई हुई हूं और इस परियोजना को लेकर थोड़ी उत्साहित हूं। सालसा अच्छे संगीत जैसा है, यह आपके उत्साह को बढ़ा देता है और आनन्दित करता है।

विज्ञापन के लिए नृत्य निर्देशक की जिम्मेदारी लोंगिंस फर्नाडीस ने उठाया है। उन्हें ऑस्कर विजेता फिल्म `स्लमडॉग मिलियनेयर` के गीत `जय हो` के नृत्य निर्देशन के लिए जाना जाता है। फर्नाडीस का कहना है वह वीना के प्रस्तुति देने के अंदाज से बहुत प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा, वीना नृत्य को लेकर बहुत पागल हैं। वह बहुत अच्छी नर्तकी हैं और उनमें खुद को नृत्य के अनुकूल ढालकर अच्छी प्रस्तुति देने का कौशल है।

वीना ने हाल ही में फिल्म `मुम्बई 125 किलो.`, `दाल में कुछ काला है` और `जिंदगी 50-50` की शूटिंग पूरी की है। अभी वह `रजनी की तो लग गई` की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद वह अश्मित पटेल के साथ `सुपरमॉडल` पर काम शुरू करेंगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 21:59

comments powered by Disqus