अब सीरियल करना चाहती हैं पूजा मिश्रा

अब सीरियल करना चाहती हैं पूजा मिश्रा

अब सीरियल करना चाहती हैं पूजा मिश्रामुंबई: बिग बॉस 5 में लड़ाई से मशहूर हुईं पूजा मिश्रा का कहना है कि उनके अगले रियलिटी शो `वेलकम : बाजी मेहमांनवाजी` में दर्शकों को शांत पूजा नजर आएगी। 28 वर्षीय पूजा ने शुक्रवार को यहां एक मुलाकात में कहा, `वेलकम` एक अलग तरह का शो है जो भोजन पर आधारित है। आपको इसमें अलग पूजा नजर आएगी क्योंकि `बिग बॉस` में बहुत आक्रामकता थी और लोग मुझे लड़ने के लिए उकसाते थे।

पूजा ने कहा कि वह टीवी धारावाहिकों में काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म की बजाय वह धारावाहिक करना चाहेंगी क्योंकि टीवी बहुत सशक्त माध्यम है। पहले मुझे धारावाहिकों के प्रस्ताव मिले थे लेकिन मैंने मना कर दिया था। पूजा जल्द ही `हम बाजा बजा देंगे` में आइटम गाना करते नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशक चंद्रा बारोट हैं। पूजा `दि सिटी दैट नेवर स्लीप्स` में भी काम कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 11:07

comments powered by Disqus